वीरपुर बेगूसराय।
प्रखंड क्षेत्र के जगदर गांव निवासी शम्भू चौधरी के पुत्र अभिषेक रंजन को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार की रात केंडल मार्च निकाला। इसमें बड़ी संख्या में गांव के बुद्धिजीवी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मार्च का नेतृत्व कर रहे आनन्द प्रेम,विजय कुमार महतो,रमेश कुमार,राहुल कुमार,प्रमोद कुमार,प्रिंस कुमार आदि ने बताया कि अभिषेक रंजन मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक का छात्र था। कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से कॉलेज के ही बस से कुचल कर अभिषेक की मौत पिछले सप्ताह हो गई थी। कॉलेज प्रशासन व बिहार सरकार से ग्रामीण 25 लाख रुपए का मुआवजा और छात्र के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे।