नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के कैंप में सनसनीखेज घटना हो गई. यहां एक कॉन्स्टेबल ने अपने 5 साथियों को गोली मार दी और इसके बाद खुद को भी शूट कर जान दे दी. वहीं, अचानक घटी वारदात में 2 लोग घायल हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो छुट्टियों को लेकर विवाद के बाद यह घटना घटी.नारायणपुर के सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस मोहित गर्ग ने बताया है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों में हिंसक झड़प हो गई जिसमें 6 जवानों की जान चली गई. घटना में दो लोग घायल भी हो गए.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रहमान खान नाम के कॉन्स्टेबल ने पहले अपने पांच साथियों को गोली मारी और फिर खुद को शूट कर लिया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक छुट्टियों को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद खान ने यह कदम उठाया.राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जानकारी मंगाई जा रही है. जवानों की छुट्टी तय रहती है, उन्हें छुट्टी के लिए रोका नहीं जाता है. इसलिए छुट्टी की वजह से घटना नहीं हुई होगी. उन्होंने कहा कि फ्रस्टेशन की कोई बात नहीं है. जवानों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ होगा. थोड़ी देर में घटना से जुड़ी और जानकारी आ जाएगी.बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह कडेनार कैंप में गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनते ही जवान कैंप की ओर भागे. मौके पर जवानों ने देखा की 5 जवानों के शव पड़े हुए थे. साथियों पर गोली चलाने वाले जवान की भी मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि जवानों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद एक जवान ने अपने सर्विस राइफल से साथियों पर गोली चलानी शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आए बाकी के जवानों को भी गोली लग गई और वे घायल हो गए.