बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : जिस स्थान पर 2 दिन बाद छठ व्रती महिलाएं हिंदू आस्था के सबसे बड़े पर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर को अर्ध देगी वह स्थान अभी भी पूरी तरह कचरे के ढेर में तब्दील है l कचरे की सफाई के लिए विद्यार्थी परिषद के 25 कार्यकर्ता कुदाल , खुरपी ,बोरा लेकर घाट की सफाई करने पहुंचे l अभियान का नेतृत्व जिला एस एफ डी प्रमुख अंशु कुमार ने किया l मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सोनू सरकार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सभी प्रकार के पूर्वाग्रह से ऊपर उठ कर पूरे जिले के सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए साफ-सफाई के लिए प्रयासरत है l नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि सरकार के सभी प्रयास तभी सफल हो सकते हैं जब आमजन का भरपूर सहयोग मिले l जिस छठ घाट पर हम स्वच्छता और आस्था प्रदर्शित करने आते हैं उसे गंदा करके चले जाते हैं l हम सबों को यह प्रयास करना चाहिए कि हम अपने पूजा के स्थान को जरूर साफ रखें l पूर्व कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज एवं जिला एस एफ डी प्रमुख अंशु कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष छठ घाट की सफाई करते रहा है, इसी सिलसिले में हमारे कार्यकर्ता जिले के प्रसिद्ध खोरमपुर घाट पर सफाई करने आए हैं l नगर सह मंत्री अकाश कुमार एवं मटिहानी नगर मंत्री सोनू कुमार ने कहा कि खोरमपुर घाट काफी संवेदनशील है l विगत दिनों यहां कई लोग गंगा की धार में बह गए l किन्तु जिला प्रशासन इस घाट पर पर्याप्त व्यवस्था करने में नाकामयाब रही है l वही नगर सह मंत्री शांतनु कुमार ने कहा कि पर्व के अवसर पर सफाई करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे विद्यार्थी परिषद तो निभा रही है किंतु आमजन नहीं निभाएंगे तो सफाई अभियान सफल नहीं हो सकता l इसलिए हमें चाहिए कि हम एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य का पालन करें। मौके पर अभिनव ,प्रिंस, राजा,सुनील ,मुकेश सहित अन्य मौजूद थे।