गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बनबारीपुर के प्रांगण में रविवार को चौरसिया संघ द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि फुलेंद्र चौरसिया ने कहा कि चौरसिया समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए एकता और बच्चों को शिक्षा देने की आवश्यता है । तभी हमारा समाज अग्रसर होगा । वही दीपक चौरसिया ने कहा कि सामाजिक ताना बाना को मजबूत करने के लिए हम सबों को एक दूसरे के सहायता में खड़ा रहना होगा और समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी को भी आगे लाने की जरूत है। वही जिला पार्षद दिनेश चौरसिया , पूर्व उप प्रमुख लक्ष्मी देवी ने कहा कि चौरसिया समाज को आगे बढाने के लिए सभी सदस्यों को सक्रिय रहने की आवश्यता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश चौरसिया, संचालन चन्दन कुमार करोड़ीमल ने किया ।मौके पर पंसस आनंदकांत चौरसिया अर्जुन प्रसाद चौरसिया दीपक चौरसिया रामविलास चौरसिया,ओमप्रकाश भगत, रामसुमरन चौरसिया,चन्द्र शेखर भगत, सुधीर भगत, बबलू भगत,रौशन चौरसिया, नन्दू चौरसिया,नगीना चौरसिया, महेंद्र चौरसिया,सरपंच शैल कुमार चौरसिया,भरत चौरसिया ,चन्द्र शेखर चौरसिया( मुखिया), सरपंच रीता देवी,रामचन्द चौरसियाआदि उपस्थित थे।सम्मेलन उपरांत होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें एक दूसरे को अबीर लगाया एवं खुशी जाहिर की ।