गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय)चोरी गई बोलेरो को 10घंटे के अंदर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने दो चोरों सहित बोलेरो गाड़ी को किया बरामद इस संबंध मे थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव निवासी बालेश्वर चौरसिया के पुत्र विकाश कुमार ने थाना मे एक आवेदन देकर कहा है कि 8मार्च की रात्रि करीब दो बजे अज्ञात चोरों द्वारा मेरे दरवाजे पर से बोलरो गाड़ी संख्या बी0आर0 31पी0/6733 चोरी कर लिया गया चोरी की सुचना मिलते ही भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह एस आई नवीन कुमार ने निमाचंदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुस्महौत जगदीशपुर पथ से चोरी की बोलेरो सहित संजात निवासी रामपुकार चौरसिया के पुत्र अंकित कुमार एवं स्वर्गीय राधे चौरसिया के पुत्र ही नहीं वर्तमान में संजात पंचायत के सरपंच शैल कुमार चौरसिया के छोटा भाई बुलंद चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया