चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन कुंजविलास एवं नर नारायण सेवा के साथ हुआ संपन्न
नाला/जामताड़ा: प्रखंड क्षेत्र के पांजुनिया पंचायत स्थित नवडीहा गांव में सोलहआना रैयत के द्वारा आयोजित चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन कुंजविलास एवं नर नारायण सेवा के साथ गुरुवार को संपन्न हुआ। बंगाल-वीरभूम के जाने-माने शिल्पी राधारानी घोष के द्वारा कृष्ण भगवान एवं गौरांग महाप्रभु के लीला कीर्तन प्रस्तुत किया गया। उन्होने कुंजविलास प्रसंग का वर्णन करते हुए आकर्षक वेशभूषा में भगवान के लीला प्रसंग प्रस्तुत किया। कहा कि भगवान ने जीवों की मुक्ति और सत मार्ग अपनाने के लिए अनेक उपदेश दिए हैं। उनके लीला प्रसंग का अगर सही रूप में आस्वादन किया जाए तो जहां पापों से मुक्ति मिलती है, वहीं जीने का मार्ग भी काफी सरल हो जाता है। इस दौरान उन्होंने भगवान के अनमोल उपदेश भी श्रोता-भक्तों को मधुर वर्णन करते हुए बताएं। इस दौरान मधुर भजन एवं नृत्य भी प्रस्तुत किया गया राधाकृष्ण के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया। कार्यक्रम के अंत में भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। सैकड़ों भक्तों ने हरिकथा श्रवण एंव प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर नवडीहा के अलावा आसपास गांव के लोग चार दिनों तक भक्ति सागर में गोते लगाते रहे।