जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साेमवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान से कांग्रेस पर जम कर बरसे. भाजपा की विजय संकल्प रैली काे संबाेधित करते हुए उन्होंने झामुमाे आैर राजद को भी निशाने पर लिया. कहा : भ्रष्टाचार-आतंकवाद-नक्सलवाद का समर्थन करनेवाली इन पार्टियाें काे जनता से वाेट मांगने का काेई अधिकार नहीं है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा साथियों, कुछ दिन पहले मैंने एक जगह से नामदार परिवार के सदस्य को भ्रष्टाचारी नंबर वन बोल दिया था, तो कुछ लोगों के पेट में इतना दर्द हुआ कि वे दहाड़े मार-मार कर रोने लगे. ये लोग जितना रोयेंगे, उनती ही पुरानी सच्चाई आज की पीढ़ी को पता चलेगी. 20 वीं सदी में कैसे एक परिवार ने देश को लूटा, बर्बाद किया. ये भी तो 21 वीं सदी के नौजवानों को पता चलना चाहिए.
मैं आज इस मंच से, पवित्र जिंदगी जीने के आदी मेरे जनजाति भाइयों के बीच से, इस इलाके से, पूरी कांग्रेस पार्टी को, उनके अध्यक्ष को, नामदार के परिवार को, उनके राजदरबारियों व चेलों को चुनौती देता हूं, आज का चरण तो पूरा हो गया. पर अगर हिम्मत है, तो आगे के दो चरण बाकी हैं.