जमशेदपुर
चंपाई सोरेन का बेटा बाबूलाल गिरफ्तार, जेल भेजा
जमशेदपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी चंपाई सोरेन का बेटा सह झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन को शनिवार की देर रात जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वे अपने पिता की जीत सुनिश्चित करने के लिए अंतिम तैयारियों का जायजा ले रहे थे। इस बीच ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनपर जादूगोड़ा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने और मौके से भाग जाने का आरोप है। घटना के संबंध में जादूगोड़ा थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस का कहना है कि बाबूलाल की गाड़ी को जादूगोड़ा में चेकिंग के लिए रोका गया था, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी की जांच नहीं करवायी और पुलिस वालों से ही उलझ गए थे। उसके बाद वे मौके से गाड़ी समेत निकल गए थे। इसके बाद जादूगोड़ा थाने में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कराने के साथ ही कोर्ट से वारंग भी ले लिया था। इसके बाद रविवार को बाबूलाल को जेल भेज दिया गया।