पाकुड़:आज दिनांक 11 जुलाई को देर रात्रि 12:30 बजे पाकुड़ प्रखंड के जयकिस्टोपुर पंचायत स्थित आंजना गांव के रहने वाले आबु ताहेर के घर में देर रात को आग लगी।आग लगने से पुरी तरह से घर जलकर राख हो गया। घर में रहने वाले सभी सदस्यों ने मौके पर घर से निकल कर अपनी जान बचाई।मौके पर उक्त गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। सभी ग्रामीणों ने जान पर खेलकर आग को नियंत्रण में लाने की कोशिश किए। जिसमें कइ ग्रामीणों को बाहरी चोट भी लगी। अंत में आग को नियंत्रण में लाया गया।
कृपया आग की लपटें को आप भी देखें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें तथा लाइक ,कमेंट भी जरूर करें।
https://youtu.be/WInV6LT8NDU
ग्रामीणों का कहना है कि आबु ताहेर का परिवार भयानक गरीबी से जूझ रहे हैं।और आबु ताहेर दैनिक काम के लिए बाहरी क्षेत्र गए हुए हैं।
अपने बेटियों की शादी के लिए इकट्ठा रुपया जेवर सहित सात लाख का नुक़सान की बात सामने आ रही है।
घटनास्थल पर करीब 2 घंटे बाद पाकुड़ (मु) थाना के पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची।