निजाम खान
*घर बैठे- बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे बच्चे:- उपायुक्त श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.)*
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) द्वारा जानकारी दी गयी कि लाॅक डाउन के दौरान बच्चों के पढ़ाई में बन रहे बाधाओं को दूर करने के लिए स्कूल व कॉलेजों के बच्चों की सुविधा हेतु स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा प्रायोजित झारखण्ड Digi SATH के माध्यम से विभिन्न ऑनलाइन क्लाशेस चल रही है। साथ ही ऑनलाइन के विभिन्न प्लेटफाॅर्म का उपयोग करते हुए, प्रभावी तरीके से बच्चों/विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा सेवा प्रदान करने के लिए बनाया गया है। इसके अलावे राज्य स्तर पर सभी बीआरपी, सीआरपी का समूह तैयार किया गया है। बीआरपी, सीआरपी द्वारा शिक्षकों का समूह तैयार किया गया है। शिक्षक द्वारा अभिभावकों का समूह तैयार किया गया है। इस समूह में प्रत्येक दिन कक्षावार एवं विषयवार शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। यदि कोई बीआरपी, सीआरपी अभी भी समूह से नहीं जुड़े है, तो वे राज्य से सम्पर्क करें। शिक्षक अपने संबंधित बीआरपी, सीआरपी से तथा अभिभावक संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों से सम्पर्क करते हुए समूह से जुड़ सकते है।
*■ विभिन्न मोबाईल एप के माध्यम से ले सकते हैं शिक्षण सामग्री…..*
*1.* *DIKSHA APP* पर शिक्षक निबंधित होकर उपलब्ध सामग्रियों का भरपूर उपयोग कर सकते है तथा आवश्यकतानुसार सामग्रियों का चयन करते हुए इसे विद्यार्थियों के व्हाट्स एप्प समूह में भेज सकते है।
*2.* *The Teacher App* पर राज्य के लगभग 72000 शिक्षक निबंधित है। इस एप्प में उपलब्ध सामग्रियों का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। जो शिक्षक अभी तक निंबधित नहीं है, उनसे अनुरोध है कि वे स्वयं को निंबंधित करते हुए इसका फायदा उठायें। जिन शिक्षकों द्वारा उपलब्ध सामग्रियों का अध्ययन किया जाता है, उन्हें एक प्रमाण पत्र भी एप्प के माध्यम से प्राप्त होता है।
*3.* *Jharkhand Career portal* पर कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए Jharkhand Career portal संचालित है। इसमें लगभग 4.5 लाख विद्यार्थी निबंधित है। प्रत्येक बुधवार को अप0 03ः30 से 04ः30 बजे तक Live Session में आप भाग ले सकते है तथा विविध की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
*4.* *संपर्क बैठक*- Sampark Foudation द्वारा सम्पर्क बैठक नाम से मोबाईल एप बनाया गया है Play Store पर निःशुल्क उपलब्ध है। इसमें कक्षा 1 से 5 हेतु गणित तथा कक्षा 1 से 3 हेतु अंग्रेजी विषय में भरपूर सामग्री उपलब्ध है। आप इसका उपयोग करें तथा बच्चों के शिक्षण की निरंतरता बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें।
*5.* *पंख* – व्हाट्स एप के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को मासिक पत्रिका पंख का लघु संस्करण उपलब्ध कराया जा रहा है।
*6.* *यू-टयूब* – JCERT के You tube Channal Digi SATH पर उपलब्ध सामग्रियों का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही समय समय पर आयोजित होने वाले Live Session में शामिल होते हुए अपनी शंकाओ का समाधान किया जा सकता है।
*■ NCERT के SAWYAM PRABHA के लिए चैनल संख्या….*
1. DT TV Channel&31
2- Kishor Manch&DD Free Dish&128
3- Dish TV&2370
4- Tata SKY&756
5- Airtel&440
6- Videocon&477
7- Jio TV Mobile App
8- Webnair live&3%30 ls 04%30
9- NCERT you Tube/DTH
*पाठाशाला learning on the go…..*
एनसीआरटी द्वारा निर्मित ई-पाठाशाला में 1886 ऑडियो एवं 2000 वीडियों के साथ-साथ 696 पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध है। इसका उपयोग ई-पाठाशाला के वेबसाइट epathshala.nic.in अथवा epatshala.govt.in पर किया जा सकता है।