ग्राहकों के विरोध करने पर बागडेहरी का एटीएम नही हटा
बागडेहरी/जामताड़ा: बीते गुरुवार को बागडेहरी के ग्राहकों ने एसबीआई के बाहर बैंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।बताते चले बागडेहरी एसबीआई का एटीएम को विभाग द्वारा हटाया जा रहा था।जिसके विरोध में लोगों ने दिनभर बैंक के बाहर पहरेदारी किया।ग्राहकों की मांग थी कि एटीएम न हटे।एटीएम को हटाने के लिए गाड़ी भी आयी थी।गौरतलब है कि ग्राहकों के विरोध करने पर एटीएम को नही हटाया गया। आखिरकार ग्राहकों का विरोध रंग लाया।मंटू माल,छोटन राय आदि ने कहा कि एटीएम नही रहने से आमलोगों के जीवन में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ेगा।