Nizam Khan
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आर्थिक विकास में मददगार बन रहा है:- *उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार, (भा.प्र.से.)*
आज दिनांक 11.02.2020 को ब्यूटी पार्लर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.), उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा एवं अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक, श्री एस एल बैठा शामिल हुए।
मौके पर उपायुक्त ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उन्हे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं साथ ही कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) आर्थिक विकास में मददगार बन रहा है।
इस संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके महिला और पुरूषों स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक स्वावलंबन की राह पर चलने लगे हैं।
संस्था ने बेरोजगार युवक.युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया है।
संस्था ने जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाकर बेरोजगार युवक.युवतियों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक कर उन्हें निरूशुल्क प्रशिक्षण देने का काम किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद गाय पालन, सूकर पालन, सिलाई., कटाई, ब्यूटी पार्लर, मोटर मैकेनिक, मोबाइल बनाने, मोटरसाइकिल मरम्मत, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, अगरबत्ती निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, पापड़.,आचार निर्माण सहित अन्य क्षेत्र में लोग स्वरोजगार कर रहे हैं।
उपायुक्त ने आगे कहा कि आप लोग प्रशिक्षण के उपरांत अपना स्वरोजगार व्यवसाय करें। इसके लिए जिला परिषद् की जो दुकानें हैं उसे नियमानुसार प्राथमिकता के तौर पर उद्यमियों को दिया जायेगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न लोग सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।