चंचल गिरी की रिपोर्ट
बागडेहरी/जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अम्बा गांव के मुख्य सड़क की स्तिथि बहुत ही ख़राब है।ये हरनंदनपुर से रामपुर मोड़ तक एकदम जर्जर हो चूका है।इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ो लोगो का आना जाना लगा रहता है।बरसात के दिन में जब बारिश होती है तो सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे भर जाते है,जिसके कारण लोगों को अपनी वाहन पर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस सड़क पर कई बार छोटी-मोटी दूर्घटना घट चुकी है,और अगर ऐसी ही स्तिथि बनी रही तो कोई भी बड़ा हादसा घाट सकती है।जिससे ग्रामीण के साथ-साथ स्थानीय लोगों भी परेशान है।ये सड़क पूरब दिशा में पश्चिमबंगाल व पश्चिम दिशा में नाला व कुंडहित को जोड़ती है।ग्रामीण इस सड़क को विभाग से जल्द बनाने की किया माँग।