जमशेदपुर : गोलमुरी चर्च के पास सुबह करीब 11 बजे एक बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया. बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए रोड जाम कर दिया था. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जाम को हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान सिदगोड़ा के बागुननगर का रहने वाला देवाशीष घोष है, जो टाटा मोटर्स में ठेका कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करता था।