करमाटांड़ (जामताड़ा) संवाददाता: विद्यासागर रेलवे स्टेशन डाउन लूप लाइन में गाड़ी संख्या 73538 जसीडीह अंडाल पैसेंजर के ब्रेक में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण लूप लाइन को तकरीबन 3 इंच गड्ढा एवं लगभग 5 मीटर तक रेलवे पटरी में गड्ढा हो गई। जिसके कारण पिछला पहिया पूरी तरह गर्म हो जाने के कारण धुआ फेंकने लगा।जिससे यात्रियों में अफरातफरी के माहौल बन गई।आनन-फानन में सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला गया।बताते चलें की जसीडीह अंडाल पैसेंजर का समय 3:23 में विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर है।वही तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सभी यात्रियों को 53050 मोकामा हावड़ा पैसेंजर में भेजा गया जिस का निर्धारित समय 6:19 बजे है। बताते चलें की जसीडीह अंडाल पैसेंजर के ड्राइवर बीएन वर्मा एवं सहायक ड्राइवर पंकज कुमार एवं गार्ड अहमद ने बताया यात्रियों के सुरक्षा के जिम्मा रखते हुए हम लोगों ने विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को खड़ा कर दिया।जबकि कुछ यात्रियों का कहना है की ट्रेन में आवाज मधुपुर रेलवे स्टेशन से ही आ रही थी।लेकिन जबरन ट्रेन को विद्यासागर रेलवे स्टेशन तक लाया गया। जिससे हम सभी यात्रियों को जान जोखिम पर रखकर ट्रेन को विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। बताते चलें की विद्यासागर रेलवे स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना उच्च अधिकारी एवं आरपीएफ को दिया।