नई दिल्ली: कोरोना वायरस देश के अंदर अपना विकराल रूप दिखा रहा हैं. कोरोना से संक्रमितों की संख्या 12715 पहुँच गई हैं, वहीं 420 लोगों की मौत हुई हैं. इसी दौरान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने कहा कि कोरोना वायरस को बढ़ती गर्मी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.इससे संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आएगा. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए आईसीएमआर ने कहा, 31 दिसंबर को चीन ने हमें कोरोना वायरस के बारे में बताया, जिसके बाद से हमने देश के अंदर जरुरी कदम उठाना शुरू किया. उन्होंने कहा, लोग मानते है की हमरे देश में पड़ने वाली गर्मी के वजह से कोरोना वायरस नहीं फैलेगा और खत्म हो जाएगा.डॉ. रमन ने बताया, कोरोना वायरस अभी तक ठंडी में फैला हैं, उसने अभी तक गर्मी का पूरा मौसम नहीं देखा हैं, इस लिए हम कोरोना वायरस के ऊपर गर्मी का क्या असर होगा उसपर ध्यान दे रहे हैं, और उसे देखेगें. उन्होंने कहा, मौजूदा समय में इसप्रकार के कोई प्रमाण नहीं है की गर्मी से कोरोना ख़त्म होजाएगा.अगर ऐसा होता है तो हम इसका भी परिक्षण कर जानकारी साझा करेंगे. बतादें कि देश के अंदर कई लोगों का यह मानना है कि कोरोना वायरस भारत की गर्मी झेल नहीं पाएगा. क्योंकि लोगो से निकलने वाली संक्रमित बूंदे धुप में जल्दी सुख जाएगी और कोरोना का वायरस ख़त्म होजाएगा.