गढ़शिमला के लापता सुखदेव को 22 घंटा बाद मृतावस्था में मिला
कुंडहित/जामताड़ा: मंगलवार को सुखदेव गोराई नामक व्यक्ति का शव गढ़शिमला-थालपोता हिंगलो नदी घाट के आगे मिला।बताते चले सोमवार सुबह लगभग दस बजे 59 वर्षीय सुखदेव गाय-बैल चराने के लिए नदी पार कर रहा था।तभी मृतक पानी में डूब गया था।जिसके बाद से लापता हो गया था।काफी खोजबीन के बाद लगभग 22 घंटे बाद मंगलवार सुबह आठ बजे शव को नदी में मृतावस्था में मिला।ग्रामीणों ने कहा कि मृतक का पैर बालू में ढक गया था।सूचना मिलते ही कुंडहित थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहूंची।जहां परिजनों ने थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह से पोस्टमार्टम कराने की मांग किया।परिजनों के मांग के आधार पर थाना प्रभारी ने स्वयं की अगुवाई में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर आस्पाताल जामताड़ा भेजा।वही परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल हो गया।शव को देखने के लिये लोगों का काफी जमावड़ा लगा रहा।बीते सोमवार से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।मृतक का परिजन उपायुक्त गणेश कुमार से मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद की गुहार लगाई है।
क्या कहते है थाना प्रभारी:मृतक सुखदेव का शव मृतावस्था में नदी में मिल जाने की सूचना मिलने पर दलबल के साथ घटनास्थल पर पुलिस पहूंची।जहां परिजनों के मांग करने पर मेरी खुद की अगुवाई में मृतक का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर आस्पाताल जामताड़ा भेजा गया।पुलिस प्रशासन की ओर से पीड़ीत परिवार को हर संभव मदद की जायेगी।
महेंद्र प्रसाद सिंह,थाना प्रभारी,कुंडहित।