गंदे पानी को रोड मे बहने पर आने जाने वाली राहगीरों की बढ़ी परेशानी……।
इचाक प्रखंड छेत्र के जलौंध गाँव मे पथ की स्तिथि काफ़ी जर्ज़र बनी हुई है ! पुरे रोड मे गंदे पानी की बहाव आने जाने वालो राहगीरों की सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी है ! अभी आलू की खेती कर रहे किसानो की मज़बूरी बन चुकी है पानी को पुरे रोड मे बहाकर अपने खेत तक ले जाना ! स्तिथि इतनी ख़राब है की गाँव के हरेक लोग परेशान है ! क्या कहते है ग्रामीण लोग? नाली नहीं होने पर पुरे रोड पर पानी बहाकर ले जाना और अपने की हुई तरह तरह की खेती करना मज़बूरी हो गया है ! गाँव के ग्रामीण कई वर्षो से एक लम्बी नाली की मांग करते आ रहे है !ताकि रोड मे बह रही गंदे पानी से लोगो की परेशानी ना हो ! समाज के दूसरे लोगो को इस रोड पर पैदल आना – जाना सबसे बड़ी परेशानी की बात है ! तरह तरह की बीमारियों को उत्पन्न करने का निर्देश देती है ये गंदे पानी की बहाव ! किसान मित्र मोहा तालाब से राणा जी के घर पास लम्बी फीता के माध्यम से पानी गिराते है !और राणाजी के घर के पास से पीपल बारी तक पुरे रोड मे पानी का तेज बहाव चलता रहता है ! तालाब के गंदे पानी से आलू, सरसो, गेहूं आदि फसलों को पटाया जाता है ! लेकिन सबका परेशानी सिर्फ और सिर्फ पुरे रोड मे बह रही गंदे पानी है ! जिनसे तरह तरह की बीमारिया होने की डर सत्ता रही है !इसलिए विधायक जी को ग्रामीण लोग एक लिखित आवेदन देकर एक लम्बी नाली का निर्माण करवाने का भी मांग करेंगे !