खुदमल्लिका चेकपोस्ट पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
कुंडहित/जामताड़ा: सोमवार को पश्चिम बंगाल के सीमा खुदमल्लिका में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें हेलमेट, डिक्की, ड्राइविंग लाइसेंस धुआं चेक ,सीट बेल्ट सहित आदि वहान संबंधित जांच की गई ।गाड़ी के कागजात सही भाई जाने पर गाड़ी को छोड़ा गया। इस संबंध में कुंडाहित के थाना प्रभारी भैया संजय कुमार नाथ शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जामताड़ा एसपी के निर्देशानुसार लगातार से सीमावर्ती क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटनाएं घटित ना हो ।चेकिंग अभियान के दौरान एएसआई सुबोध कुमार दंडाधिकारी जमील अंसारी मौजूद थे।