घाटशिला : झारखण्ड जनतांत्रिक महासभा और ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन के कोरोना वायरस रिलीफ फण्ड की टीम ने संयुक्त रूप से मंगलवार को घाटशिला प्रखंड के बोड़डीह और ढाकपाथर गांव के आदिम जनजाति तथा आदिवासी समुदायों के बीच में जाकर उनके बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया। साथ ही उनके रोज मर्रा के जीवन में आ रहे दिक्कतों को लेकर विचार विमर्श करते हुए निदान के लिए भी चर्चा किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से चंद्र मोहन नाग (बाबू नाग), सूरा बिरुली, विश्वनाथ, गुरुपद, दीपक रंजीत, मदन सोरेन, परिमल किस्कु, सुकलाल हांसदा, हमेशा लोहार, रघुनाथ हांसदा, डॉ बबलू सुंडी आदि लोग उपस्थित थे.