कड़ी धूप में फ़र्ज़ निभा रहे कोरोना-वॉरियर्स के प्रति भाजपाईयों ने जताई कृतज्ञता
हम सभी स्वस्थ्य रहें इस उद्देश्य से अलग-अलग ज़िम्मेदारी निभा रहे कोरोना वॉरियर्स के प्रति भारतीय जनता पार्टी ने कृतज्ञता ज़ाहिर किया। जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात पुलिस-प्रशासन, मीडिया प्रतिनिधियों और सफ़ाई कर्मियों के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा देकर उनके उल्लेखनीय भूमिका के प्रति कृतज्ञता ज़ाहिर किया। कड़ी धूप के बावजूद निष्ठा और समर्पण भावना से ज़िम्मेदारी निभाने वाले उक्त कोरोना वॉरियर्स को भाजपा ने सम्मान अर्पित किया। इनके रिफ्रेशमेंट के लिए शीतल पेय और अल्पाहार भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से वितरित किये गये। इस दौरान विशेष रूप से धर्मेंद्र कुमार शर्मा,गौतम प्रसाद,विक्रम सिंह,राजकुमार साह,सुनील सिंह आदि मौजूद थें।