जमशेदपुर। जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह की ओर से लॉकडाउन के दौरान आज शनिवार को जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन में खिचड़ी का प्रबंध किया गया। सरजामदा के जगता मैदान और जानीगोड़ा में खिचड़ी वितरण की व्यवस्था की गई थी, जहां सैकड़ों लोगों ने आकर भोजन लिया। इसके अतिरिक्त श्री सिंह की ओर से मानगोड़ा, तुपुडांग, शंकरपुर और सरजामदा में वैसे लोगों जिनके घरों का राशन समाप्त हो गया है, उनकी सूचना मिलने पर उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई।
श्री सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को सुगमतापूर्वक और सम्मान के साथ दो वक्त का भोजन मिले, यह उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आग्रह किया है कि उनके क्षेत्र में अगर किसी व्यक्ति अथवा परिवार के समक्ष किसी प्रकार की समस्या हो, तो उन्हें इसकी तत्काल सूचना दें, ताकि उन्हें मदद पहुंचाई जा सके।