निजाम खान
*Quarantine केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं, नाश्ता/ भोजन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी:- उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा*
आज दिनांक 10 जून 2020 को उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने दुलाडीह स्थित में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा JBC +2 उच्च विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने सेंटर में रह रहे लोगों से मुलाकात की तथा उनका हालचाल लिया।
साथ ही केंद्र पर प्रदान की जा रही है, मूलभूत सुविधाओं,भोजन, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा उप विकास आयुक्त ने लिया। ज्ञात हो कि लॉक डाउन के कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिले में चयनित स्थानों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर संदिग्ध तथा जिले से बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है ताकि उनका बेहतर तरीके से रखरखाव किया जा सके ताकि Corona संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में यदि कोई भी कोरोना वायरस संदिग्ध अथवा संभावित मरीज पाया जाता है तो उसे पहले Quarantine केंद्र या डेडीकेटेड हॉस्पिटल उदल बनी में रखा जाता है।
दुलाडीह में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते वक्त उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि साफ सफाई का ध्यान रखा जाए एवं सैनिटाइजर किया जाए। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस सेंटर दिया जा रहा खाना-पीना संतोषप्रद है।
JBC +2 उच्च विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर का ओचक निरक्षण करते वक्त उप विकास आयुक्त ने Quarantine किये गये लोगों से हाल चाल पूछा तथा संवाद किया लोगों ने बताया कि समय पर खाना मिल रहा नास्ता में मुढ़ी, चना, केला दिया जाता है। कुछ लोगो का कहना था की जांच रिपोर्ट नहीं आया है। इसपर उप विकास आयुक्त ने महामारी विशेषज्ञ से पूछा गया जिसपर महमारी विशेषज्ञ द्वारा बताया गया की कुछ दिन में रिपोर्ट आ जाएगा।
उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी मिहिजाम को निर्देश दिया कि Quarantine केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं,भोजन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।