रविशंकर सिंह की रिपोर्ट
मंसूरचक/बेगूसराय :
प्रखंड क्षेत्र के समसा मे एफसीसी नाईट क्रिकेट कप टुर्नामेंट के फाइनल मैच में महेंद्रगंज टीम के कप्तान दीपक कुमार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट खोकर 120 रन बनाए।साहिल कुमार सिंह की कप्तानी में नैपुर की टीम निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 56 रन बनाई।महेंद्रगंज ने 64 रन से मैच जीत लिया। महेंद्रगंज टीम के प्रदीप कुमार को मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज चुना गया।इस अवसर पर समसा एक पंचायत के मुखिया डा दिनेश कुमार राय ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि आप लोग इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करते रहें और क्षेत्र का नाम रौशन करते रहें।मौके पर मुकेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, प्रवीण कुमार, बबलू सिंह,अंजनी कुमार सिंह, उदयचंद सिंह, आदित्य कुमार,ऋषिकेश कुमार, सुमन झा,गोलू सिंह, नंदन कुमार भोला सहित अन्य उपस्थित थे।