छात्रों को पोशाक वितरण करते प्रदेश प्रवक्ता मौलाना सद्दाम।
✍निजाम खान
फतेहपुर/जामताड़ा: मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मौलाना सद्दाम हुसैन ने अपने पैतृक गांव खिजुरिया में अपने आवास पर जरूरतमंद छात्राओं को पोशाक देकर सम्मानित किया।
मौर्चा के प्रवक्ता ने कहा के पढ़ने वाले छात्रों का कोई भी समस्या हो मुझसे जरूर संपर्क करें मैं समाधान करने की कोशिश करूंगा।कहा कौमी इत्तैहाद मोर्चा शिक्षित झारखंड के निर्माण के लिए संघर्ष कर रही है। शिक्षा सबका अधिकार है कोई शिक्षा से वंचित ना रहे।कहा जामताड़ा जिले के सूदूर ग्रामीण क्षेत्र में मोर्चा के कार्यकर्ता जाकर जरूरत मंद छात्राओं को हर संभव मदद करते हैं और शिक्षा सामग्री भी मौहीया कराते हैं।गांव-गांव में मोर्चा के सदस्य जाकर लोगों को शिक्षा की अहमियत बताते हैं और समाज को जागरूकता लाने का काम करते हैं।मौलाना ने कहा बगैर शिक्षा के कोई तरक्की नहीं कर सकता जीवन में शिक्षा बेहद जरूरी है।