निजाम खान
*कोरोना वायरस कोविड-19 पोजिटिव एवं होम कोरेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों से पूछे जाने विविध सवालों की सूची को सलंग्न करते हुए सभी सेक्टर सर्विलांस टीम एवं जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी)के सभी सदस्यों के बीच वितरित करने हेतु उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने सिविल सर्जन डाॅ आशा एक्का को निदेश दिया।*
*कोविड 19 पाॅजीटीव पाये जाने पर पाॅजीटीव व्यक्ति से पूछे जाने वाले सवालः-*
1. आपका कोविड 19 पाॅजीटीव टेस्ट रिर्पोट कब आया?
2. आपके परिवार में कौन-कौन (कितने सदस्य) है?
3. वर्तमान में आपके साथ कौन-कौन रह रहा है? या आप किन-किन लोगों के साथ अपना घर या घर के कमरे को साझा (Share) कर रहें हैं?
4. विगत 28 दिनों में आपका अपने किन-किन रिश्तेदारों/मित्रों के साथ मिलना हुआ है?
5. विगत 28 दिनों में आपके द्वारा निम्न में से किन-किन लोगो से मिलना हुआ है?
a. नौकर
b. रसोईया
c. सफाईकर्मी
d. माली
e. ड्राईवर
f. बिजली मिस्त्री
g. होम डिलवरी के व्यक्ति इत्यादि
6. विगत 28 दिनों में आपका किन-किन शिक्षकों/ मित्रों/ सहकर्मियों से मिलना हुआ है?
7. विगत 28 दिनों में आपने कौन से सामुदायिक किचन/ दालभात केन्द्र पर भोजन ग्रहण किया है?
8. विगत 28 दिनों में आप कौन से जनवितरण प्रणाली/ किराणा दुकान/ दवाई दुकान/ कोई अन्य दुकान जहाॅं आपका जाना हुआ है?
9. विगत 28 दिनों में आपका कौन से सामाजिक/ धार्मिक/ शैक्षणिक बैठक/ वार्ता/ मेला आपने अटेन्ड किया और आपके साथ-साथ और कौन-कौन थें?
10. विगत 28 दिनों में आपने कौन से चापाकल/ कुआॅं या कोई अन्य जलस्रोत का प्रयोग किया है?
11. विगत 28 दिनों में आपने कौन-कौन से सामाजिक स्थलों का भ्रमण किया यथा कार्यस्थल/ सरकारी दफ्तर/ विद्यालय/ आॅंगनबाड़ी केन्द्र इत्यादि?
12. विगत 28 दिनों में आपका कौन से परिवहन का आपने प्रयोग किया यथा कार/ बस/ साईकिल/ आॅटो/ ट्रेन इत्यादि? आपके साथ-साथ और कौन थें जानकारी हो तो बताएॅं?
*Home Quarantine में रहने वाले व्यक्ति से पूछे जाने वाले सवालः-*
1. आपके घर/ गाॅंव/ वार्ड में कोई व्यक्ति हैं जो Home Quarantine में हैं और वे अपने घर से बाहर निकलें हों?
2. आपके घर/ गाॅंव/ वार्ड में सामाजिक दूरी का अनुपालन हो रहा है या नहीं?
3. क्या आप Home Quarantine में रहते हुए अपना बर्तन/ समाचार पत्र/ स्टेशनरी के सामान (काॅपी/ कलम/ पेंसिल/ किताबें इत्यादि)/ चादर/ पानी का बोतल/ इत्यादि Home Quarantine के अन्य सदस्यों या अपने घर के अन्य व्यक्तियों या मुहल्लें के अन्य लोगो के बीच साझा किया है या नहीं?
4. क्या आप मास्क पहन रहें हैं, अपने हाथों को 2-3 बार अच्छे से साबुन/ हैण्डवाश इत्यादि से धो रहें हैं या नहीं?
5. क्या आप अपने हाथ या प्रयोग में लाने वाले चिजों यथा मास्क/ फोन/ अपने घर या बाथरूम के दरवाजे या अन्य वैसी सतहें जिन्हें आप बार-बार छुते हैं को प्रत्येक 2-3 घंटे में उसे डिसिन्फेक्ट या सेनिटाईज कर रहें हैं या नहीं?
6. क्या आप अपने प्रयोग किये गये अपशिष्टों (कचड़ों) यथा मास्क/ टिश्यू पेपर को नियमानुसार बंद बैग में नष्ट करतें है या नहीं?
7. क्या आपके पास पर्याप्त मात्रा में भोजन/ पानी/ दवाई आदि हैं या नहीं?
8. क्या आप अपने घर के सतहों/ पर्दों/ दरवाजों/ बाथरूम को डिसिन्फेक्ट या सेनिटाईज कर रहें हैं या नहीं?
9. क्या आपको आपके मकान मालिक द्वारा घर खाली करने की धमकी दी जा रही है?
10. क्या आपको आपके समाज से सामाजिक बहिष्कार किया जा रहा है या नहीं?
11. क्या आपको निम्न में से कोई स्वास्थ्य संबंधी लक्षण है या नही।?
a. बुखार
b. सुखी खाॅंसी
c. साॅंस लेने में तकलीफ
d. बदन में दर्द
e. बंद नाक
f. बहती नाक
g. डायरिया
h. गले में खरास अथवा दर्द