कोल्ड स्टोरेज, सड़कें और सिंचाई समस्याओं का समाधान प्राथमिकताओं में : मुचिराम बाउरी
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की भौगौलिक प्रारूप अर्ध शहरी है। आधी आबादी पोटका, बोड़ाम, एमजीएम और कमलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। वहीं शेष आबादी शहरी पंचायत क्षेत्र घोड़ाबांधा, गोविंदपुर, परसुडीह, सुंदरनगर और जुगसलाई में निवास करती है। भौगौलिक संरचनाओं के आधार पर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में किसानों की आबादी की अधिकता है जिन्हें खेती के लिए सिंचाई व्यवस्था और कोल्ड स्टोरेज के अभाव में कठिनाईयां होती है। वहीं शहरी इलाकों में जर्जर और बदहाल सड़कें समस्याओं की मूल कारण है। भारतीय जनता पार्टी इन समस्याओं के समाधान को प्रतिबद्ध है। उक्त बातें जुगसलाई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुचिराम बाउरी ने कही। उन्होंने कहा कि अबकी लोगों का रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। परिवर्तन निश्चित है। सेवा का अवसर मिलते ही सर्वप्रथम कोल्ड स्टोरेज, सड़कें और सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में बड़े प्रयास होंगे। कहा कि जनता ने दो बार अवसर दिया लेकिन वर्तमान विधायक ने गाँव, ग़रीब, किसानों और लोगों की मूलभूत समस्याओं से दूरी बनाए रखा। सांसद के प्रयासों से जुगसलाई की जनता को कई योजनाओं का लाभ सुलभ हो सका है, लेकिन स्थानीय स्तर पर व्यापक सुधार होने शेष है। भारतीय जनता पार्टी जुगसलाई को विकसित विधानसभा बनाएगी। भाजपा प्रत्याशी ने सोमवार को एमजीएम मंडल, नारगा, दलदली पंचायत, बनामघुटु , बेलाजुड़ी समेत बोड़ाम में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। वहीं कई स्थानों पर पार्टी कार्यकार्ताओं और महिला समूहों के साथ बैठकें आयोजित कर चुनावी रणनीति बनाई। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी के संग जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष सुशील चंद्र महतो, कृपा सिंधु महतो, मंटु चरण दत्ता, पोरेश दत्ता समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थें।