अबु धाबी. शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 8 विकेट पर 84 रन बनाए थे, जो इस सीजन का सबसे कम स्कोर था और ओवरऑल केकेआर का दूसरा सबसे कम स्कोर रहा. किंग खान यानी शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली KKR के बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल सहित बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके. जवाब में बैटिंग करने बैंगलोर ने 13.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर जीत दर्ज की.
विराट कोहली ने 17 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए, जबकि गुरकीरत मान सिंह ने 26 गेंदों में 21 रन बनाए. इस जीत के साथ ही बैंगलोर की टीम 10 मैचों 7 जीत के साथ 14 पॉइंट लेकर पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. उसने मुंबई इंडियंस (12 पॉइंट) को पीछे छोड़ा. दूसरी ओर,केकेआर की टीम 10 मैच में 5वीं हार के बाद चौथे नंबर पर बनी हुई है.
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन के सबसे कम स्कोर पर रोक दिया. कोलकाता 20 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी. उसके सिर्फ चार बल्लेबाजी ही बमुश्किल दहाई के आंकड़े को छू सके. इस मैच में शाहबाज अहमद के स्थान पर आए मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर को इस सीजन की अभी तक की सबसे अच्छी शुरुआत दिलाई.