निजाम खान
जामताड़ा: शनिवार को जामताड़ जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में मां बिपतारिणी की पूजा अर्चना सादगी पूर्ण तरीके से लोगों ने अपने-अपने घरों में किया। उल्लेखनीय है कि इस पर्व में लोग 13 प्रकार के फल, 13 प्रकार के फूल एवं 13 प्रकार की मिठाई मुख्य रूप से रखे जाते हैं।लोगों ने व्रत रखकर पूजा अर्चना के दौरान मां बिपतारिणी से लोगों को मुसीबत, दुर्घटना से बचाए रखने की प्रार्थना किया। वही इस समय पूरी दुनिया जो कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी जैसे बीमारी से लड़ रहे हैं, इससे मुक्ति पाने लिए भी लोगों ने मां बिपतारिणी से पूजा अर्चना के दौरान प्रार्थना किया।