न्यूजफ्लैश होने के बाद जैसे ही आधिकारिक पुष्टि हुई .
जामताड़ा के सभी 8 पॉजिटिव मरीजों को चिन्हित कर उनको ट्रैक किया गया.
ट्रैक करने के बाद रातों-रात स्वास्थ्य विभाग जामताड़ा के डॉक्टर अजीत दुबे और डॉक्टर दुर्गेश झा ने ज्वाइंट ऑपरेशन करके शीघ्र अति शीघ्र
कोरोना विस्फोट पर किया सर्जिकल स्ट्राइक.
विजय कुमार LT और मनोज तिवारी mpw साथ में दो एंबुलेंस का टीम गठित किया गया.
रातो रात सभी पॉजिटिव मरीजों को लाकर कोविड अस्पताल उदल बनी में एडमिट किया गया और उनका इलाज चालू किया गया.
यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि कोई भी पॉजिटिव मरीज भाग न सके या वह संक्रमण ना फैला सकें.
सुबह 10:00 बजे सभी को विविध रूप से इसकी पूरी विस्तृत जानकारी दी जाएगी.