कोरोना वायरस से बचाव हेतु बिक्रमपुर का वार्षीक जलसा रद्द
बागडेहरी/जामताड़ा। 21 मार्च शनिवार को विक्रमपुर स्थित मदरसा अहले सुन्नत आलिया तालीमुल कुरान की ओर से आयोजित होने वाला ताजदार ए मदीना कॉन्फ्रेंस को रद्द किया गया।इस संबंध में नेतृत्वकर्ता हाफीज व कारी अहमद अली रिजवी ने कहा कि विश्व में फैल रहे नवल कोरोना वायरस को देखते हुये भारत सरकार के निर्देश का पालन करते हुये मद्रासा का वार्षीक जलसा को रद्द किया गया।