चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। भारत में भी इससे पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकार सतर्क है। इससे लड़ने की तैयारी जोरों पर है
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को पैनडेमिक यानी महामारी घोषित कर दिया है। महामारी का नाम आधिकारिक रूप से उस बीमारी को दिया जाता है जो एक ही समय में दुनिया के अलग-अलग देशों में फैल रही हो। डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष डॉ. टेडरोज आध्यनोम गेब्रेयेसोस ने कहा है कि वह अब कोरोना वायरस के लिए महामारी शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि वायरस को लेकर निष्क्रियता चिंताजनक है।
इससे पहले साल 2009 में स्वाइन फ्लू को महामारी घोषित किया गया था। अनुमान है कि स्वाइन फ्लू की वजह से कई लाख लोग मारे गए थे। जहां तक कोरोना वायरस या कोविड 19 का प्रश्न है तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक 114 देशों में अब तक 126,000 मामले सामने आए हैं। भारत में भी इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां 17 विदेशी मरीजों समेत कुल 151 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
सभी अधिकारी कोरोना वायरस से संबंधित निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करें*
*★कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, सचेत रहें*
★लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु रणनीति बनायें…हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री झारखण्ड
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सभी जिला के उपायुक्तों एवं जिम्मेदार अधिकारियों को कोरोना वायरस से सम्बंधित जारी निर्देश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहों से बचें। अफवाहों पर ध्यान न देकर, सही जानकारी साझा करें। हम सामाजिक सहयोग के माध्यम से इस संक्रमण की रोकथाम कर सकते हैं। कोरोना वायरस से किसी को घबराने की जरूरत नहीं। हमें सदैव सजग और सचेत रहना है।
★लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु रणनीति बनायें
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त चाईबासा को जिला में सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निमित रणनीति बनाने का निदेश दिया है।
चूक कहां और क्यों हो रही है…
मुख्यमंत्री ने कहा कि चूक कहां और क्यों हो रही है। मेरी जानकारी में राज्य में पर्याप्त ममता वाहन की उपलब्धता भी है। सभी उपायुक्त 108 एम्बुलेंस के साथ ममता वाहन की समीक्षा कर लोगों को सेवा प्रदान करने हेतु रणनीति बनायें, जिससे ऐसे मामलों पर पूर्ण विराम लग सके।
ममता वाहन नहीं मिला..तब दिया निदेश
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि गुदड़ी प्रखंड स्थित कीचिंडा गांव निवासी दानियाल बरजो को समय पर एम्बुलेंस/ ममता वाहन नहीं मिलने की वजह से प्रसुता की मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उपायुक्त चाईबासा को मामले की जाँच कर कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश भी दिया
भारत ने इसके शुरुआती मामले सामने आने के साथ ही सतर्कता बरतनी शुरू कर दी थी और अब अपनी तैयारी और बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक अहम बैठक में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 15 अप्रैल तक सभी वीजा पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। और तो और, ओसीआई कार्डधारकों (प्रवासी भारतीय नगरिकों) को दी जाने वाली वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा पर भी 15 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी गई है। सरकार ने कहा है कि 15 फरवरी के बाद चीन, इटली, ईरान, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से भारत आए सभी यात्रियों को कम से कम 14 दिन तक अलग-थलग रखा जाएगा। इसमें वे भारतीय नागरिक भी शामिल होंगे जो इन देशों में घूमने गए थे। साथ ही सरकार ने सभी को हिदायत दी है कि बेहद जरूरी न होने पर वे भारत न आएं।
सरकार का कहना है कि भारत आने पर उन्हें कम से कम 14 दिनों के क्वैरंटाइन में रहना पड़ सकता है। भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि आवश्यक न होने पर वे विदेश न जाएं, क्योंकि उन्हें देश लौटने पर कम से कम दो सप्ताह तनहाई में बिताने पड़ेंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है कि छात्रों और जरूरी काम से बाहर जाने वालों की जल्दी जांच की जाएगी और संक्रमण न होने की सूरत में उन्हें विदेश जाने दिया जाएगा, लेकिन लौटने पर उन्हें क्वैरंटाइन में रखा जा सकता है।
उपायुक्त ने कोरोना वायरस(COVID-19) के प्रति जनजागरूकता को लेकर प्रेस* *प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित किया*
*अनावश्यक यात्रा करने से बचें, भीड़ का हिस्सा ना बनें…*
*छींकते-खांसते समय रूमाल या टीशू पेपर का इस्तेमाल करें*
*कोरोनावायरस के प्रति जागरूकता हेतु वीडियो क्लीप दिखाया गया*
*जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम में 8987510050 या 0657-2440111 पर संपर्क किया जा* *सकता हैं*
नोवल कोरोना वायरस(COVID-19) के प्रति जनजागरूकता को लेकर आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर नोवल कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता हेतु आवश्यक जानकारी साझा किए। उपायुक्त ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर जितना सामाजिक दूरी सभी लोग बना सकें उतना बेहतर होगा। अफवाहों में ना आते हुए अपनी सुरक्षा करें तो ज्यादा बेहतर है, इसके लिए सबसे सरल उपाय सेल्फ क्वारंटाईन(Self Quarantine) है। ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक लोगों का चेकअप किया जा रहा है। यदि इस दौरान किसी व्यक्ति में बीमारी के कोई लक्षण नजर आते हैं तो उनका उपचार किया जाएगा जिससे कि इस बीमारी के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। यदि विदेश यात्रा से कोई लौटे हैं, या किसी विदेश यात्रा से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं और आप बुखार, खांसी तथा सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे हैं, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ केन्द्र से उपचार लें या जिला कंट्रोल रूम को सूचित करें। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए होटल, लॉज, क्लब, हेस्ट हाउस में आने वाले आगंतुकों को प्रभावित होने की सूचना मिलती है तो ऐसे में इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को अवश्य दें। किसी से मिलने समय 3 फीट की दूरी अवश्य रखें तथा हाथ मिलाकर अभिवादन करने के बजाय नमस्ते करें।
*उपायुक्त द्वारा नोवल कोरोना वायरस(COVID-19) के रोकथाम एवं उपचर को लेकर साझा* *की गई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां निम्नांकित है-*
1. आम जनता के बीच कोरोना वायरस से बचाव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए कि घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इस बारे में सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है। इस बीमारी का फैलाव संक्रमित व्यक्ति के द्वारा खांसने और छीकने पर मुंह एवं नाक से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स के माध्यम से होता है। अतः लोगों को छीकने एवं खांसने के लिए अपनी बांह अथवा रुमाल/टिसू पेपर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाय। साथ ही साथ सेनेटाईजर/साबुन एवं पानी से हाथ साफ करते रहने का सुझाव भी दिया जाय जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके।
2. जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। अगर कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति पाए जाते हैं तो इसकी सूचना 8987510050 या 0657-2440111 पर दे सकते हैं।
3. सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों में ना जाएं। जरूरत ना हो तो यात्रा करने से बचें। किसी भी प्रकार के आयोजन(social gathering) में शामिल होने से परहेज करें।
4. सभी व्यक्तियों को मास्क पहने की आवश्यकता नहीं है। #Coronavirus से संक्रमित व्यक्ति एवं इनके चिकित्सा कार्य में लगे मेडिकल स्टॉफ को ही मास्क पहनने की आवश्यकता है।
5. संक्रमित व्यक्तियों के छीकने एवं खांसने से विषाणु सतह पर गिरते हैं और वहां पर काफी समय तक क्रियाशील रहते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि अपने आस-पास साफ सफाई रखें तथा समय-समय पर सेनेटाइजर से हाथ धोते रहें।
डॉ. असद द्वारा SUMANK विधि से हाथ धोने का उपाय बताया गया जिसमें S-सीधा, U- उल्टा, M- मुट्ठी, A- अंगूठा, N- नाखून, K- कलाई को अच्छे से रगड़कर हाथ धोने की बात कही गई। उपायुक्त ने सुझाव दिया कि जब भी सेनेटाईजर, हैंड वॉश से हाथ धोयें तो कम से कम 20 सेकेंड तक उसे हाथ में रहने दें। मौके पर एमजीएम अस्पताल की माइक्रोबॉयोलोजिस्ट द्वारा कोरोनावायरस के अन्य पहलुओं से भी प्रेस प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि भारत में अभी कोरोनावायरस का सेकंड स्टेज है ऐसे में जिनलोगों का ट्रैवल हिस्ट्री है उन्हीं का चेकअप किया जा रहा है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार का प्रयास है कि इसे सेकंड स्टेज में ही रोक लिया जाए। इस दिशा में जनसाधारण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, उपाधीक्षक एमजीएम अस्पताल डॉ. एन.पी चौधरी, माइक्रोबॉयोलोजिस्ट एमजीएम कॉलेज डॉ. पियाली गुप्ता, डॉ. असद- डिस्ट्रिक्ट एपिडेमोलॉजिस्ट तथा अन्य उपस्थित थे।
सरकार ने कहा है कि सड़क के रास्ते देश में आने-जाने वालों की जांच के लिए सीमा पर चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य जांच की उचित व्यवस्था की जाएगी। कोरोना को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूरता फैलाने की जरूरत है। लोगों तक सही जानकारी पहुंचे, यह सुनिश्चित करना होगा क्योंकि वॉट्सऐप और अन्य माध्यमों से इसे लेकर अजीबोगरीब सुझाव दिए जाने लगे हैं। लोग अपने आप तरह-तरह के उपचार करने लगे हैं। लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने के अलावा मास्क तथा सैनिटाइजर जैसी चीजें आसानी से उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी करनी होगी।