निजाम खान
■ *कोरोना को लेकर आमजन सजग रहें एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें- उपायुक्त, जामताड़ा।*
■ *कोरोना वायरस के बढते खतरे के मद्देनजर उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) के निर्देश पर आज दिनांक 20 मार्च 2020 से समाहरणालय मुख्य द्वार पर हैंड वाश एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की गई।*
उपायुक्त के निर्देश पर समाहरणालय आने वाले सभी आगन्तुकों का पूरा नाम पता व कार्यालय आने का उद्देश्य आदि के विवरणी भरने के उपरांत ही उन्हें कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है।
*उपायुक्त, श्री गणेश कुमार ने कार्यालय में प्रवेश करने से पूर्व सेनेटाईजर का प्रयोग किया साथ ही आम जनों से कहा कि कोरोना को लेकर सभी सजग रहें एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्हांेने हैंड वाश व सेनेटाईजर के प्रयोग पर कहा कि जब हम किसी को ऐसा करने के लिए कहते हैं तो इस स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है कि हमें भी उसका पालन करना चाहिए। मास्क को लेकर उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को मास्क की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सभी सरकारी दफ्तरों में अनिवार्य रूप से सेनेटाईज्र एवं हैंड वाश की व्यवस्था करने हेतु निदेश दिया।*
*वहीं रेलवे स्टेशनों पर जांच एवं सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था ना होने की बात पर कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसके लिए आज ही डीआरएम से पत्राचार कर व्यवस्था करने हेतु कहा जायेगा।बस स्टैंड आदि स्थानांे पर कार्यपालक दंडाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया है। साथ ही कहा कि धीरे-धीरे सारी जगहों पर व्यवस्था हो जाएगा।*
इस संदर्भ में नजारत उप समाहर्ता श्री विजय केरकेट्टा ने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित खतरे से निपटने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है। जिसकी कड़ी निगरानी की जा रही है। सिर्फ वैसे ही व्यक्तियों को प्रवेश दिया जा रहा जिन्हें ज्यादा आवश्यकता है।
अनावश्यक भीड़ को बढने से रोका जा रहा है।
समाहरणालय संवर्ग के सभी पदाधिकारियों सहित लिपिक सहित सभी कर्मियों ने हाथ धोने एवं सेनेटाईजर का प्रयोग करने के पश्चात अपने कार्यालय में प्रवेश किए।
इस मौके पर डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतों, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, डीएलएओ श्रीमति अंजना दास सहित अन्य पदाधिकारियों ने सेनेटाईजर का प्रयोग करने के उपरांत कार्यालय गए।