प्रकाशनार्थ
कोरोना आपदा के सहायतार्थ ‘समाधान’ ने डीसी को सौंपा 51000 का चेक
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के सहायतार्थ जमशेदपुर की सामाजिक संस्था समाधान ने कदम बढ़ाया है। गुरुवार शाम को समाधान संस्था की ओर से जिला उपायुक्त को पीएम केयर फंड हेतु 51000 राशि की चेक सौंपी गयी। संस्था के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष बीना अरुण ख़िरवाल और कोषाध्यक्ष कुलजीत सदाना ने जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाक़ात कर सहयोग राशि सौंपी। संस्था की स्वेक्षीक सहयोग और प्रयास का उपायुक्त ने सराहना करते हुए कहा कि देश मुश्किलों से घिरी हुई है। ऐसे समय में व्यक्तिगत सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाहन करने के लिए साधन संपन्न लोगों को अपने आस पड़ोस के अभिवंचित और जरूरतमंद लोगों के सहायतार्थ प्रयास करनी चाहिए।