निजाम खान
*कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता महत्वपूर्ण-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
आज दिनांक 20 मार्च 2020 को समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) की अध्यक्षता में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम एवं तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के पदाधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम, सहिया ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक के द्वारा संक्रमित व्यक्ति के पास किस तरह जाना है? हाथ कैसे धोना है? आदि आम सवालों का जवाब बेहतर तरीके से दिया गया।
सदर अस्पताल में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के लिए अलग आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। अगर कोई व्यक्ति इससे संक्रमित पाया जाता है तो पीड़ित के सैंपल लेने के बाद जांच हेतु जमशेदपुर एवं रांची भेजना है। जब तक रिर्पोट पाॅजिटिव एवं नेगेटिव ना आ जाय, उसके बाद ही उसे अन्यत्र भेजा जाये। अगर किसी गांव एवं शहरों में 03-04 पाॅजिटिव केस सामने आ जाते हैं ता उस स्थिति में तीन किमी की परिधि को चिन्हित करते हुए उस क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों को प्रतिवेदन तैयार कर जिला माॅनिटिरींग टीम को प्रतिवेदित करेंगें ताकि ससमय इस पर रोकथाम किया जा सके।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों सें निश्चित दूरी बनाकर रहने तथा छींक, खांसी के ड्राॅप से बचने की सलाह दी गई है।
मास्क लगाने की सलाह सिर्फ वैसे व्यक्तियों को दी गई है जो सर्दी खांसी से ग्रसित हो। साथ ही उपयोग किये जाने वाले मास्क के डिस्पोजल का उपाय भी ढूंढे या उसे जला दिया जाय जिससे उसका प्रसार ना हो। खांसने एवं छींकने वाले व्यक्तियों को एन-95 मास्क का उपयोग करने की सलाह दिया गया।
मौके पर उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कोरोना से लड़ने के लिए सभी को आगे आने को कहा, उपायुक्त ने आगे कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी एएनएम, जीएनएम चिकित्सा पदाधिकारी अलर्ट मोड पर कोरोना से बचाव हेतु तैयार रहें, कार्यालय में अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा दी गई जानकारी एवं विधि पर सभी को अमल करने का निदेश दिया गयां। उपायुक्त ने सहिया को कोरोना को लेकर 50 घरांे का सर्वे करने का भी निदेश दिया जिसमें 01 पर्यवेक्षक के अन्दर 04 सहिया रहेंगे एवं जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे।
उन्होंने सिविल सर्जन को निदंेश दिया गया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के लिए होर्डिंग फ्लैक्स लगा है या नहीं विशेषकर उन जगहों पर जो मुख्य सड़क से लिंक सड़क को जोड़ती है जहां लोग यात्रा के लिए वाहनों का प्रयोग चढ़ने उतरने के लिए करते हैं। उन चौक चौराहा पर जहां लोगों की भीड़ जुटती है इन स्थानों पर सबसे पहले होर्डिंग बैनर फ्लैक्स आदि सबसे पहले लगाना सुनिश्चित करें साथ ही अन्य सभी स्थानों पर भी लगाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, सिविल सर्जन डाॅ आशा एक्का, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ एसके मिश्र्रा,प्रखंड विकास पदाधिकारी, फतेहपुर श्री मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर श्री माहेश्वरी प्रसाद यादव, कुण्डहित श्री गिरिवर मिंज, डाॅ अजीत कुमार दूबे, डाॅ चंद्र किशोर साही, अस्पताल प्रबंधक वीणा वायलेट बास्की,लिपिक पंकज मंडल सहित सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद थे।