निजाम खान
माननीय दुमका डीआईजी श्री राजकुमार लकड़ा सर ने राष्ट्र संवाद द्वारा दिए गए इमेज को अपने डीपी पर लगाने के लिए राष्ट्र संवाद परिवार की ओर से श्री लकड़ा सर को बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया जाता है। मौके पर डीआईजी श्री लकड़ा सर ने कहा कि इस महामारी युद्ध से जितने का एक ही उपाय है कि कोई भी घर से ना निकले।इस युद्ध से जीतने के लिए हम घर से ही बाहर नहीं निकल कर जीत सकते हैं। साथ ही लोगों से अपील भी किया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश भर में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की गई है।इसका लोग बखूबी पालन करें। ताकि लोग खुद भी बचें ,दूसरों को भी बचाएं और अपने आने वाले पीढ़ी को भी बचाए रखने में कामयाब रहे। कहा की माननीय प्रधानमंत्री का यह निर्णय स्वागत योग्य है।यह मानव हित में कदम उठाया गया है ,जिससे लोगों को लाभ साबित होगा।