बिरनी/गिरीडीह:आजादी के 72 वर्ष बीत जाने के बाद भी बिरनी प्रखण्ड के केशोडीह पंचायत विकाश की किरण से कोसो दूर है।आजतक इस पंचायत के लोगो को मूलभूत सुविधा नसीब नही हो पा रहा है स्वास्थ शिक्षा बिजली पानी की बात तो दूर की है पक्की सड़क तक नही हो पाया है ।जहां इस बारिश के मौसम में किछड़ भरी कच्ची सड़को से गुजरना पड़ रहा है ।जिससे लोगो में विभागीय अधिकारी के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है पूछे जाने पर केशोडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रणधीर कुमार मण्डल ने बताया कि पूर्व में पंचायत का विकाश कार्य रुका हुआ था लेकिन अब धीरे धीरे विकाश हो रहा है एक साथ तो पूरा नही हो सकता है लेकिन धीरे धीरे सब ठीक हो जायेगा।वही बिरनी बीडीओ सन्दीप कुमार मधेसिया ने बताया कि इस सम्बंध में कोई भी शिकायत नही मिली है आवेदन मिलने पर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा।