योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष समरेश सिँह के नेतृत्व में सिद्धगोड़ा सिनेमा मैदान में योगी यूथ ब्रिगेड के नगर उपाध्यक्ष कृष्णमोहन सिँह जी के *टाटा कैपल वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष* पद पर निर्वाचित होने के उपलक्ष्य पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, मौक़े को सम्बोधित करते हुए श्री सिँह ने कहा हमारे बीच से कृष्णमोहन जैसे युवा के मजदूर राजनीति में इतने बड़े मुकाम पर पहुंचना हम सब के लिए गर्व की बात है.
मौक़े पर मुख्य रूप से समरेश सिँह, श्रीकांत सिँह, बिनोद भगत, मनोज माँझी,शशि ओझा, साकेत भारद्वाज, पंकज सिन्हा, प्रदीप सिँह, संतोष सिँह, मोहित सिँह,जयकुमार शर्मा, विवेक सिँह,कुंदन यादव, मस्त सिँह राजा आदि उपस्थित