निजाम खान
आज दिनांक 19 फरवरी 2020 को कृषि विज्ञान केंद्र जामताड़ा में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र जामताड़ा के निदेशक संजीव कुमार के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कृषक मित्रों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का उपयोग के लिए प्रेरित करना एवं मिट्टी के सभी तत्वों का प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही बताया गया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड का उपयोग किसानों के लिए वरदान है इसके द्वारा प्राप्त आंकड़े के आधार पर उर्वरकों का प्रयोग लागत में कमी लाता है एवं किसानों की आय में वृद्धि करता है ।
इस कार्यक्रम में फसलों के रोग प्रबंधन के बारे में श्री गोपाल कृष्ण ने विस्तृत जानकारी दी एवं आम के पौधे की देखभाल के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी श्री सपन गुड़िया, एटीएम विजय कुमार एवं मुकेश कुमार सहित कृषक मित्र आदि उपस्थित थे।