नई दिल्ली. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर कहा कि ऐसी घटना संसदीय गरिमा के अनुरूप नहीं है. इससे संसदीय गरिमा को गहरी चोट पहुंची है. राजनाथ सिंह ने कहा कि कृषि विधेयक को लेकर विपक्ष ने जिस तरह का हंगामा किया वह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के पूरी तरह से खिलाफ हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस तरह के व्यवहार की पूरी तरह से भर्त्सना करता हूं. कृषि विधेयक को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं खुद किसान हूं मैं किसानों की परेशानियों को समझता हूं ये सरकार भी किसानों की परेशानी को समझती है केंद्र सरकार ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएगी जिससे कि किसी भी तरह से किसानों को नुकसान हो.
विपक्ष के हंगामे को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसी घटना दुखद थी, दुर्भाग्यपूर्ण थी इसके साथ ही साथ शर्मनाक भी थी. संसदीय कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए जहां सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी बनती है वहीं विपक्ष का सहयोग भी अपेक्षित है. राजनाथ सिंह ने कहा आम किसानों के अंदर गलतफहमी करके राजनीतिक स्वार्थ को साधने की जो कोशिश की जा रही है वह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए सही नहीं है.