कुलवंत सिंह बंटी ने फिर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया ट्रक पार्किंग से होने वाली और सुविधाओं को लेकर
उपायुक्त,पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को पत्र लिखकर कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि कोरना महामारी में शहर में जहां-तहां ट्रक पार्किंग होने से संक्रमण फैलने एवं दुर्घटना का खतरा इस करोना महामारी में लोग भयभीत हो रहे हैं, क्योंकि बाहर से आकर कई ट्रक एच.एस.एम. गेट, बर्मामाइंस, ईस्ट प्लांट एरिया से लेकर आर.डी. टाटा मोड़, लाला बाबा, ट्यूब गेट रोड, आजाद बस्ती, मनीफीट मेन रोड समेत शहर के विभिन्न भागों में जहां-तहां ट्रक खड़े रहते हैं। जिसके कारण महामारी फैलने एवं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, क्योंकि ये ट्रक चालक एवं खलासी देश के कई भागों से आते-जाते रहते हैं। ये ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी जहां-तहां थूकते रहते हैं तथा मास्क लोगों के कहने पर भी नहीं लगाते हैं और अपनी गाड़ी मुख्य सड़क के दोनों ओर खड़ा कर रखे हैं। जिससे संक्रमण फैलने तथा दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। जबकि टाटा स्टील के द्वारा पार्किंग स्थल बनाकर वहां गाड़ी खड़ा रखने की सुविधा दी गई है। इसके बावजूद वे लोग अपने वाहन को वहां न खड़ा कर मुख्य सड़क पर खड़ा कर रहे हैं। जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जिसकी सूचना आप तक भी अखबारों के माध्यम से पहुंचती होगी।
ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर दिनांक 20.07.2020 को एक ज्ञापन सौंपा था, लेकिन इसके बावजूद अभी तक किसी प्रकार कार्रवाई नहीं हुई. स्थिति यथावत बनी हुई है। यदि इस मामले में यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आमलोग एक सप्ताह बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एच.एस.एम. गेट, ईस्ट प्लांट बस्ती, बर्मामाइंस के सामने धरना देने को बाध्य होंगे।
उन्होंनेे कहा कि इस कोरोना महामारी एवं दुर्घटना से बचने के लिए सभी वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही में खड़ा करवाने की व्यवस्था करायी जाए।