रांची : नक्सली कुंदन पाहन झारखंड पार्टी से चुनाव लड़ेगा़ वह तमाड़ विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगा़ वह 18 नवंबर को नामांकन करेगा़ वह पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्या मामले में जेल में बंद है़ वर्तमान में वह हजारीबाग ओपेन जेल में है़ एनआइआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में उसने अपने अधिवक्ता के माध्यम से आठ नवंबर को चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी थी11 नवंबर को अदालत ने उसे चुनाव लड़ने की इजाजत दी थी़ उसके बाद उसने 15 नवंबर को नामांकन करने के लिए तिथि तय की थी़ लेकिन उस दिन स्थापना दिवस होने के कारण वह नामांकन नहीं कर पाया, उसके बाद 18 नवंबर की तिथि तय की थी़ अदालत ने हजारीबाग जेल प्रशासन को आदेश दिया है कि उसे पूरी सुरक्षा के साथ नामांकन के लिए तमाड़ लाया जाये़ पुख्ता सुरक्षा के बीच उसे नामांकन के लिए रांची लाया जायेगा़