आज दिनांक 18/10/19 को कुंडहित प्रखंड सभागार में BDO सर के अद्यक्षता में मुखिया एबं जल सहियाओं का अहम् बैठक आहूत किया गया। जिसमें SBM(G) के तहत U/C जमा करने, ऑनलाइन NBA का सुची का सत्यापन, स्वयं निर्मित घरेलु पाइप/नलकूप/कुआँ का सर्वे प्रपत्र जमा करने, SBM से छूटे हुए योग्य लाभुकों का प्रतिवेदन, जल जीवन मिशन के तहत “सुजल और स्वच्छ गाँव” के अवधारणा की जानकारी एबं दिशा निर्देश एबं EVM तथा VVPAD मशीन से आसन्न विधानसभा वोट देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही 19/10/19 को अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर सभी ग्राम के विद्यालय,आंगनवाड़ी,स्वास्थ्य उप केन्द्र,आदि पर हाथ धुलाई अभ्यास कराते हुए फोटो भेजने का नुर्देश दिया गया। बैठक में BC & NL भी मौजूद रहे।