निजाम खान/मोहन मंडल
जामताड़ा:मंगलवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार कक्ष में जल शक्ति को लेकर कार्यशाला का आयोजन बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज के नेतृत्व में किया गया।कार्यशाला के दौराण बीडीओ श्री मिंज ने संबोधीत करते हुये कहा कि आज देश के विभिन्न इलाकों में जल की किल्लतें सामने आ रही है।जलस्तर काफी निचे गिरता जा रहा है।कहा कि इसे रोकने के लिये समाज के हर तबके को आगे आने की जरूरत है।इसके लिये लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यक्ता है।वही बैठक में आदिवासी ग्राम विकास समीति के सदस्य को कहा गया कि वर्षा में जल का बेकार में बहाव न हो इसके लिये जलसंरक्षण को बढ़ावा देना है।ढलान जमीन पर डोभा,गड्ढा योजना बनाकर जल का संचयन करना है।कहा कि यह कार्यशाला ग्राम स्तर,पंचायत स्तर में आयोजन होना होना है।मौके पर कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह,कुंडहित एसबीआई के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार,बीपीआरओ नुर अली आदि मौजूद थे।