मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा:शानिवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में स्ट्रीट लाइट,पेभार्ष ब्लॉक और सौर ऊर्जा से संचालित पेयजल आपूर्ति को लेकर बीडीओ सह सीओ गिरिवर मिंज की अध्यक्षता से प्रखंड के सभी मुखिया और पंचायत सचिवो के साथ बैठक की हुई।मौके पर बीडीओ ने कहा कि इस बित्तीय बर्ष में 14वे वित्त आयोग का राशि से गाँवो के गलियों को रौशन करने के लिए स्ट्रीट लाइट गैर आदिवासी एबं अनुसूचित जाति बहुल गाँवो में सोलर आधारित जल टंकी निर्माण तथा गाँवो को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए पेवर्स ब्लॉक का निर्माण कराया जाएगा।स्ट्रीट लाइट को लेकर सभी मुखिया एबं वार्ड सदस्य के सहयोग से स्थान चिन्हित कर सभी पंचायत सचिवो को सोमवार तक प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया।
कृपया यूट्यूब चैनल को देखें सब्सक्राइब तथा लाइक करें
https://youtu.be/mXoYCtlXAZc
बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के 15 पंचायतों के विभिन्न गाँवो में 1200 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।वही सोलर आधारित जल टंकी निर्माण के लिए प्रखंड क्षेत्र के 39 गाँवो को चिन्हित किया गया है।इन गाँवो में जल टंकी निर्माण के लिए 5 सदस्यीय लाभुक समिति का चयन कर खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया।बैठक में उपस्थित बीपीआरओ नूर अली,नरेश मुर्मू,अभियंता किशोर मुर्मू,जमील अंसारी आदि।