जामताड़ा/बागडेहरी: गांव के सभी गली को प्रकाशमय करने के लिये सरकार ने स्ट्रीट लाईट दी है।पर कुंडहित प्रखंड के दर्जनों गांवों में दर्जनों स्ट्रीट लाईट खराब हो गयी है।जिससे रात के अंधेरे में लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।बिक्रमपुर के नकीरूद्दीन खान ने कहा कि मस्जिद गेट,मजफ्फर के घर के सामने,आंगनवाड़ी के समीप,गियासुद्दीन के घर के सामने,नीचेपाड़ा मुहर्रम अखाड़ा का स्ट्रीट लाईट खराब हो गया है।काठीजोड़िया के सूधाकर माजी ने कहा कि दो,बाघाशोला के अब्दुल रज्जाक ने कहा कि गांव में दो,थालपोता के बाबुधन हेम्ब्रम ने कहा गांव में आधा दर्जन,बागडेहरी के संजय वाद्यकर ने कहा कि दर्जनों स्ट्रीट लाईट खराब हो गया है।लोगों ने विभाग से जल्द ही गांव के खराब स्ट्रीट लाईट को बदलने की मांग की है।
क्या कहते है अधिकारी
जहां-जहां स्ट्रीट लाईट खराब हो गयी है।वे सभी खराब लाईट को बदल दिया जायेगा।खराब स्ट्रीट लाईट को चेंज करने का कार्य भी चल रहा है।
गिरीवर मिंज,बीडीओ सह सीओ,कुंडहित।