मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर में आत्मा के बैनर तले किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।पाठशाला में उपस्थित किसानों को फूलगोभी की उन्नत खेती के बारे में विस्तार से बताया गया।प्रखंड उद्दान पदाधिकारी सह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कुंदन कुमार ने उपस्थित किसानों को बताया कि फूलगोभी की उन्नत खेती करने के लिए सबसे पहले सही किस्म के बीजों का चयन करना होगा।बताया कि पूसा कातिकी,पूसा दीपाली फूलगोभी की अगेती किस्में हैं जबकि पूसा स्नोबाल 1,व पूसा स्नोबाल 2 पछेती किस्में हैं।उद्दान पदाधिकारी ने बताया कि ये पाठशाला कुल छह सत्रों तक आयोजित किया जायेगा और किसानों को समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन, एवं समन्वित कीट नाशी प्रबंधन आधारित फूलगोभी की बीज का चयन,नर्सरी प्रबंधन, फसल कटनी अलग अलग सत्रों में किसानों को वैज्ञानिक विधि से फूलगोभी की खेती करने के बारे में बताया जायेगा। कार्यक्रम में कृषि समन्वयक रामाकांत सिंह, पाठशाला संचालक इंद्रदेव प्रसाद सहित अन्य किसान मौजूद थे।