यह सड़क नाला प्रखण्ड के कस्ता पंचायत के कालीपहाड़ी गाँव की सड़क मार्ग की हालत बहुत दयनीय स्थिति मे हैं, आजादी के बाद आज तक इस सड़क का निर्माण नही होना बहुत कुछ अपने आप मे कहने को काफी हैं, इस तरह का सौतेला व्यवहार विकास के नाम पर करना और लोगो के मूलभूत अधिकारों का हनन करना कहाँ तक न्याय संगत हैं, इस सड़क के निर्माण को लेकर बहुत बार ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्रखण्ड से ले कर जिला और जनप्रतिनिधियों को दिया गया है, लेकिन परिणाम आज यह है कि नारकीय जीवन जीने को लोग मजबूर हैं, हम प्रयास करेंगे इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करा सके,आप सबो का सुजीत सरकार नाला विधानसभा क्षेत्र