काकड़ाशोला में नए चापाकल की मांग
बागडेहरी/जामताड़ा: ज्यों-ज्यों गर्मी दस्तक दे रही है त्यों-त्योंं लोगों को अपने प्यास बुझाने की चिंता हो रही है। बताते चलें बागडेहरी थाना क्षेत्र के काकड़ाशोला में इन दिनों लोगों को अपने प्यास बुझाने की चिंता हो रही है। ग्रामीण तपन माजी,प्रणब माजी आदि ने कहा कि गांव में मात्र 2 चापाकल संचालित है। जिसमें से एक चापाकल पर फ्लोराइड निकलता है।एक चापाकल के ऊपर पूरा ग्रामीण निर्भर है। ऐसे में लोगों को पेयजल के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा कि इसी चापाकल के भरोसे लोगों का स्नान करना, बर्तन धोना ,कपड़े धोना व पेयजल साथ ही पशुओं को भी पेयजल के लिए इसी चापाकल के भरोसे रहना पड़ता है ।जिससे चापाकल पर काफी भीड़ लग जाती है। इससे रोजाना ग्रामीणों को एक दूसरों से तू तू मैं मैं हो जाती है। ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से मांग किया है कि गांव में जल्द से जल्द एक नए चापाकल का निर्माण किया जाए। जिससे आए दिन गर्मी के दिनों में लोगों को प्यास से भटकना न पड़े।