अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित ( जामताड़ा): कुंडहित प्रखंड में शनिवार को कांग्रेस जिला सेवा दाल द्वारा कुंडहित ,बरामशिया मोड़ राहगीरों और जरुरत मंद को मास्क वितरण किया गया। पंकज झा ने बताया कि यह कार्यक्रम 19 जून से किया गया है और तीन जूलाई तक चलेगा । इस कार्यक्रम से पूरे जिले के गांव- गांव जा कर जरुरत मंद को मास्क वितरण किया जाता है और खाना पिने का भी व्यवस्था किया जाता है । आज शनिवार को कुंडहित ,बरामशिया मोड़ पर मास्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जिला सेवा दाल अध्यक्ष पंकज झा , प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष नाला गणेश मित्रा , जिला सचिव समसुल हक़ , प्रखंड सेवा दाल आध्यक्ष राजेंद्र घोष, देवी पासवान अदि कांग्रेस कार्यकता मौजूद थे।